Jharia

Mar 16 2023, 14:21

धनबाद: झरिया में पति की प्रताड़ना से आहत पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

झरिया : चौथाई कुल्ही इंदिरा नगर इमामबाडा के समीप रहने वाले स्वर्गीय मोहम्मद सुल्तान की 28 वर्षीय विवाहिता बेटी तबस्सुम परवीन ने गुरुवार 16 मार्च की सुबह अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली और भारी संख्या में आस पड़ोस के लोग आवास पर इकट्ठा हो गए.

मृतका के मामा शेख मियाज ने बताया कि वर्ष 2012 में तबस्सुम परवीन का निकाह पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद निवासी समीरूल शेख उर्फ मो समीर हुसैन के साथ हुआ था. वह अभी सऊदी अरब के किसी निजी कंपनी में काम कर रहा है. निकाह के बाद से ही तबस्सुम के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उसे एक बेटा साहिल शेख (10 वर्ष) और एक बेटी कश्मीरी प्रवीन (05 वर्ष) भी है.

ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग हो कर वह मायके झरिया वापस आ गई थी. परंतु पति उसे वापस ले जाने की बजाए तलाक की धमकी देने लगा.

कुछ माह पहले तबस्सुम ने धनबाद के न्यायालय में इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी. एक दिन पहले समीरूल शेख ने किसी महिला के जरिये तबस्सुम के फोन पर कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी.

लगातार धमकी व प्रताड़ना के कारण वह तनाव में आ गई और आत्महत्या जैसा भयावह कदम उठा लिया. सुबह उसका शव रसोई घर में फंदे पर लटका देख उसे फ़ौरन बचाने की कोशिश की गई. परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी. झरिया थाना को सूचित कर दिया गया है. खबर पाते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

Jharia

Mar 08 2023, 19:42

अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी फार्च्युनर कार, बीसीसीएल कर्मी की मौत, लोगों ने ड्राइवर की जमकर की धुनाई


झरिया: सुदामडीह क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोहन बाजार के पास तेज रफ्तार से आ रही फ़ार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर तपन पाल के चाय दुकान में जा घुसी।

भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई

इस दौरान सड़क किनारे बाइक पर खड़े बीसीसीएल कर्मी भौंरा निवासी रधवा भुंइया को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्टा हो गई। हादसे के बाद फार्च्यूनर कार में सवार चार लोग मौके से फरार हो गए, जबकि चालक विक्रम सिंह को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। आनन- फानन में घटना में जख्मी रधवा भुइंया को पुलिस जीप से चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर ले जाया गया। जहां से उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में रधवा भुइंया की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर कार और बाइक को जब्त कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मोहन बाजार निवासी तूफान ने बताया कि उसके सहकर्मी भौंरा निवासी रधवा भुइंया अपनी बाइक से मोहन बाजार मीट लेने आया हुआ था। हम दोनों मोहन बाजार से मीट लेकर अपने घर पहुंचे।

तुफान ने आगे बताया कि दोनों खड़े होकर बात कर रहे थे। रधवा घर के बाहर बाइक पर खड़ा था। जैसे ही मैं घर में मीट रखने गया तभी सिंदरी से झरिया की ओर जा रही फार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर चली आई और बाइक पर सवार रधवा को अपनी चपेट में लेते हुए तपन पाल की चाय दुकान व उसके भाई लखी पाल की पंचर की दुकान में जा घुसा।

हो सकता था बड़ा हादसा

लोगों ने बताया कि होली के कारण दुकान बंद थी। यदि दुकान खुली होती तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं दुकानदार और उसके परिजनों ने दुकान की मरम्मत और मुआवजे की मांग करते हुए छतिग्रस्त कार को ले जाने का विरोध किया। हालांकि सुदामडीह थाना प्रभारी से मुआवजे का आश्वासन मिलने बाद जाम को हटा लिया। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।

क्या बोले थाना प्रभारी

हादसे के बारे में सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण फार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर एक दुकान में जा घुसी। जिससे भौंरा निवासी और बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई है। दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन जब्त किया गया है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।